धर्मशाला में आज से भाजपा वर्किंग ग्रुप की बैठक, उपचुनावों को लेकर होगी मंत्रणा

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 12:24 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की वर्किंग ग्रुप की बैठक धर्मशाला में 2 दिनों तक चलेगी। शिमला के बाद अब पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व सहित मंत्री व संगठन के पदाधिकारी मिशन 2022 के साथ ही मंडी की लोकसभा सीट सहित 2 विधानसभा की सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर मंत्रणा करेंगे। इस दौरान मात्र 30 ही लोगों को वर्किंग गु्रप की बैठक में भाग लेने दिया जाएगा, जिसमें संगठन मंत्री, महामंत्री व स्टेट वाइस प्रैजीडैंट के स्तर के पदाधिकारी ही भाग ले पाएंगे। बैठक में मिशन रिपीट सहित उपचुनावों में विजयी चेहरों के नामों पर मुहर लगाने के लिए मंत्रणा होगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी लेंगे बैठक में भाग

इस बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी 25 जून को सुबह धर्मशाला पहुंचेंगे। उधर, वीरवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पंजाब-हरियाणा-हिमाचल के प्रभारी सौदान सिंह, भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन धर्मशाला पहुंचे। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, उपाध्यक्ष रतन पाल सिंह, महामंत्री संगठन पवन राणा व भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने शुक्रवार से शुरू होने वाली बैठक के बारे में प्रभारियों से चर्चा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News