भाजपा पूरे दमखम के साथ लड़ेगी 2022 का विधानसभा चुनाव : अविनाश राय खन्ना

Saturday, Nov 06, 2021 - 10:50 AM (IST)

ज्वालामुखी (स.ह.) : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि उपचुनावों की हार से सबक लेते हुए भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और राज्य में दोबारा सत्तासीन होगी। अविनाश राय खन्ना ज्वालामुखी में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के वचुअर्ल कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेशक उपचुनावों के परिणाम भाजपा के पक्ष में नहीं रहे, लेकिन भाजपा ने जनता का विश्वास नहीं खोया है और आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को हौसला पूरी तरह बुलंद है। हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि उपचुनावों में हुई कार के कारणों की जल्द ही समीक्षा की जाएगी व पार्टी को राज्य में मजबूत करने के लिए उचित समय पर सही निर्णय भी लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से जनहित एवं विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है जिसका लाभ प्रदेश के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने डीजल व पेट्रोल की कीमतें कम करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जनहित में निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि राज्य में भाजपा के बड़े अनुभवी नेता हैं जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल व शांता कुमार शामिल हैं और आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी इनके अनुभवों का भी फायदा उठाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma