''BJP ने वोट बैंक के लिए गरीबों का किया प्रयोग''

Thursday, Dec 06, 2018 - 09:30 AM (IST)

नूरपुर (ब्यूरो): नूरपुर जिला कांग्रेस अनुसूचित विभाग द्वारा आयोजित संविधान से स्वाभिमान कार्यक्रम का आगाज नूरपुर में किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रभारी हिमाचल कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अक्षय कुमार मौर्य ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष कमल किशोर ने की। इस अवसर पर कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय महाजन भी विशेष रूप से मौजूद थे। मुख्यातिथि अक्षय कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अनुसूचित जाति तथा गरीब वर्ग की हितैषी रही है जबकि भाजपा ने सिर्फ झूठे आश्वासनों से गरीब तथा उक्त वर्ग को वोट बैंक के लिए प्रयोग किया है।

उन्होंने कहा कि यदि देश का भविष्य बचाना है, संविधान को बचाना है तो अब जनता के पास सिर्फ कांग्रेस ही एक विकल्प बचा है। मौर्य ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में कमर कस लें तथा डोर-टू-डोर मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचा कर 2019 में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने के लिए डट जाएं। इस अवसर पर उनके साथ मीडिया प्रभारी अनुसूचित जाति विभाग जीवन कुमार, प्रभारी कांगड़ा-चम्बा संजय कुमार आदि मौजूद थे। भाजपा झूठे नारों से सत्ता में आई: महाजन कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय महाजन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति का कांग्रेस को सत्ता में लाने का हमेशा अहम योगदान रहता है तथा हमेशा उक्त वर्ग कांग्रेस के साथ खड़ा रहता है। पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र में भाजपा झूठे नारों और लारों से सत्ता में आई लेकिन देश की जनता भाजपा का चेहरा पहचान चुकी है।

 

Ekta