'मैडीकल यूनिवर्सिटी खोलने का झूठा श्रेय ले रही BJP'

Saturday, Jun 09, 2018 - 11:38 AM (IST)

मंडी : मंडी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रदेश भाजपा सरकार पर नेरचौक में मैडीकल यूनिवर्सिटी खोलने बारे झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया है। दीपक शर्मा ने कहा कि 2017 में ही नेरचौक में मैडीकल यूनिवर्सिटी  की नोटिफिकेशन कांग्रेस सरकार ने जारी कर दी थी, वहां केवल वाइस चांसलर की ही नियुक्ति होना बाकी था और भाजपा अपने 6 महीने के कार्यकाल में वाइस चांसलर की नियुक्ति तक नहीं कर पाई है। दीपक शर्मा ने कहा कि सांसद रामस्वरूप जनता को गुमराह कर रहे हैं। दीपक शर्मा ने कहा कि सांसद ने झूठ कहा कि नेरचौक में कैंसर अस्पताल, ट्रॉमा सैटर और ओ.पी.डी. शुरू हो चुकी है जबकि ट्रॉमा सेंटर और ओ.पी.डी. शुरू नहीं हुई है। भाजपा सरकार व सांसद की अनदेखी के कारण मंडी संसदीय क्षेत्र पिछड़ता जा रहा है। हवाई अड्डे के नाम पर महज सर्वे पर सर्वे हो रहे हैं और क्षेत्रवाद के नाम पर भड़काया जा रहा है। 

kirti