कोरोना को लेकर कांग्रेस का रवैया नकारात्मक : सुरेश कश्यप

Wednesday, Dec 02, 2020 - 04:02 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस का रवैया पहले से ही नकारात्मक रहा है। कांग्रेस ने शुरू से लेकर अब तक सरकार का साथ नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार अच्छा कार्य कर रही है, जिसके कारण प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर काबू पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उचित समय पर सरकार द्वारा निर्णय भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार जनहित में फैसले ले रही है।

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जो कृषि कानून लाए गए हैं, उसमें किसी भी तरह की हानि या नुक्सान किसानों को नहीं है। किसान जिन मुद्दों को लेकर आज सड़कों पर हैं वे एमएसपी का है लेकिन कृषि कानून में स्पष्ट किया गया है कि एमएसपी को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा यह कानून इसलिए लाया गया है ताकि बिचौलियों से किसानों को छुटकारा दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसान स्वतंत्र है वे अपनी फसल चाहे मंडियों में बेचें या फिर खुले बजार में। कृषि कानून में किसी भी प्रकार से किसानों को हानि नहीं है।

Vijay