भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, गोविंद सिंह ठाकुर और संजय टंडन कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 04:50 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट पर लिखा है कि शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने के लिए कहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें। 
PunjabKesari

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के बाद अब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए गए हैं। यह जानकारी मंत्री ने खुद सोशल मीडिया पर सांझा की है। उन्होंने लिखा है कि "पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं था जिस कारण मैंने स्वयं को आइसोलेट कर दिया था। आज दोपहर मैंने कोविड-19 के संक्रमण की जांच करवाई, जिसमें संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है तथा गत रोज जो लोग मुझसे मिले हैं उनसे निवेदन है कि अपनी निगरानी रखें तथा कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तुरन्त अपनी जांच करवाएं"।
PunjabKesari, FB Post Image
वहीं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News