धर्मशाला में खाने-पीने और मौज मनाने की पिकनिक पर रहे कांग्रेसी नेता: सत्ती

Thursday, Oct 24, 2019 - 05:14 PM (IST)

ऊना (विशाल): धर्मशाला में भाजपा के नेता प्रचार में डटे रहते थे जबकि कांग्रेस के सभी नेता वहां खाने-पीने और मौज मनाने की पिकनिक पर रहे। इसी के चलते कांग्रेस के प्रत्याशी न केवल भाजपा के प्रत्याशी से हारे बल्कि आजाद प्रत्याशी से भी पिछड़ते हुए जमानत तक जब्त करवा गए हैं। यह बात यहां ऊना में पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कही। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री भी धर्मशाला में डेरा डालकर झूठे बयान देकर जनता को गुमराह करते रहे। कभी वह इन्वेस्टर मीट को लेकर भ्रामकता फैलाते हैं तो कभी मुख्यमंत्री के खिलाफ आधारहीन बयान देकर सनसनी फैलाने की कोशिश करते हैं। सत्ती ने कहा कि अग्रिहोत्री को जनता ने उनके झूठ का अच्छी तरह से जवाब दिया है।

कांग्रेस का कोई नेता नहीं बल्कि जनता तय कर रही है कि प्रदेश भाजपा सरकार अच्छा कार्य कर रही है या नहीं। जनता ने जयराम सरकार और केंद्र सरकार के कार्यों को सराहते हुए लोकसभा और उपचुनावों में भाजपा को प्रचंड मत देकर कांग्रेस के दुष्प्रचार का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट में अच्छे घराने आएंगे और विकास को गति मिलेगी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन कांग्रेस यहां भी रोड़े अटका रही है ताकि हिमाचल का न तो विकास हो और न ही यहां के लोगों को रोजगार मिले। सत्ती ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से जनाधार खो चुकी है और इसी वजह से इसके प्रत्याशी बुरी तरह से जनता द्वारा नकारे जा रहे हैं। भाजपा के बागियों की दोबारा एंट्री के सवार पर सत्ती ने कहा कि निष्कासन पर भी पार्टी ने सामूहिक निर्णय लिया था और अब एंट्री को लेकर भी सामूहिक निर्णय होगा।
 

kirti