भाजपा चुनावों के बाद दिखाती है अपना असली चेहराः विप्लव

Tuesday, Nov 16, 2021 - 11:54 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : भाजपा केवल चुनाव के दौरान ही किसानों बागवानों की हितैषी बनने का नाटक करती है, जबकि असली चेहरा उनका चुनाव के बाद ही नजर आता है। यह बात पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि उपचुनावों के दौरान फतेहपुर में जो अनाज की मंडी काम कर रही थी लेकिन जैसे ही चुनावों में प्रदेश सरकार को करारी हार मिली तो उन्होंने इस मंडी को बंद कर दिया। आज किसान परेशान और हताश होकर घर बैठ गया है। विप्लव ने कहा कि इस समय बिजाई का मौसम चल रहा है वहीं किसानों को बीज और खाद की आपूर्ति नहीं मिल रही है तथा बिजाई भी इस कारण ठीक समय पर नहीं हो पा रही है। इससे किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष है। उन्होंने कहा एक तो किसान 3 काले कानूनों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, परंतु केंद्र सरकार पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि पूरे इतिहास में यह सरकार निकम्मी और तानाशाह बन गई है। प्रदेश के 2022 के चुनावों में इस बार कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma