चुनावी नतीजों से पहले BJP का सीक्रेट प्लान, जानिए क्या है रणनीति

Wednesday, Dec 13, 2017 - 03:09 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल प्रदेश बीजेपी चुनावों के नतीजों से पहले ही खुश नजर आ रही है। बीजपी को उम्मीद है कि इस बार बीजपी प्रदेश में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यही वजह है कि चुनावी नतीजों से पहले वह सभी उम्मीदवारों और सांसदों सहित बिलासपुर में कल एक अहम बैठक करने जा रही है। इस बैठक में बीजपी चुनावों में जीत के बाद अगली रणनीति बनाने जा रही है। उनकी यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है, जिसमें जीत के बाद पोर्टफोलियो पर भी विचार किया जाएगा। 


धूमल के सुलझे नेतृत्व का सत्ती ने दिया हवाला
इस बैठक में बीजपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राम लाल भी शिरकत करेंगे। सतपाल सत्ती ने आंकड़ा कम होने की हालत में निर्दलीय का साथ लेने के सवाल पर पार्टी में अभी तक मंथन नहीं किए जाने का दावा किया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर अधिक लोन लेने के सवाल पर इसका ठीकरा कांग्रेस के सिर पर फोड़ा। उन्होंने धूमल के सुलझे नेतृत्व का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार इस बिगड़ी हुई स्थिति को ठीक कर देगी।