राफेल मामले पर बीजेपी का प्रदर्शन, कहा-देश से माफी मांगे राहुल

Saturday, Nov 16, 2019 - 03:08 PM (IST)

ज्वाली (दौलत चौहान) : राफेल मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कांग्रेस की पुनर्विचार याचिका खारिज किए जाने को लेकर ज्वाली के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ज्वाली में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रर्दशन में भाजपा महिला मोर्चा युवा मोर्चा के बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव कांगडा सहकारी बैंक के चैयरमेन डॉ राजीव भरद्वाज व जिलाध्यक्ष रमेश राणा के नेतृत्व में किए गए। इस प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से राफेल के मसले पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया तथा इसके लिए देशवासियों से माफी मांगने की मांग उठाई है।

राजीव भारद्वाज ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। सुप्रीम कोर्ट में जांच की मांग को लेकर दायर याचिका खारिज होने के बाद भी राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है का नारा दे दिया था। उन्हेांने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा राफेल विमान सौदे के मसले पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है। डील में कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है। अदालत के फैसले राहुल गांधी द्वारा बोले गए झूठ की पोल खुल गई है। राहुल गांधी ने देश को शर्मसार किया है। उन्हेांने कहा कि आने वाले समय में इस मुददे पर जिला कांगडा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत बड़ा रोष प्रर्दशन किया जाएगा।

Edited By

Simpy Khanna