BJP के बागियों का फैसला लटका, अब गुजरात चुनाव के बाद होगी किस्मत तय

Sunday, Nov 19, 2017 - 04:26 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर में बीजेपी कोर कमेटी ने विधानसभा चुनावों में बागी और भितरघातियों की भूमिका पर बैठक में मंथन किया। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के घोषित प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अगुवाई में हुई बैठक में शांता कुमार और प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मौजूद रहे। सत्ती ने कहा कि भितरघातियों पर ब्लॉक लेवल पर फैसला हो रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को हुई इस बैठक से बीजेपी की धरातल पर स्थिति क्या है, इसका पता चला है। 18 दिसंबर के बाद कांग्रेस सरकार का काला अध्याय समाप्त हो रहा है। 


गुजरात चुनाव के बाद भीतरघातियों पर होगा फैसला
अभी ये मामला अनुशासन समिति के पास जाएगा और फिर फैसला होगा। गुजरात चुनाव के बाद भीतरघातियों का फैसला लिया जाएगा। क्योंकि कई नेता गुजरात जाने वाले हैं। बीजेपी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं की घर वापिसी के सवाल पर सत्ती ने कहा कि देर सवेरे बागी नेता वापस आते ही हैं। उनकी घर वापिसी का फैसला सही समय पर ही लिया जाएगा। प्रदेश में 50 प्लस के साथ बीजेपी सत्ता में आने वाली है। वहीं इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर मौजूद नहीं थे।