ऊना में भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं के साथ जारी की नशे के आरोपियों की तस्वीरें

Thursday, Aug 22, 2019 - 01:58 PM (IST)

ऊना (विशाल): कांग्रेस के विधायक और नेता हमेशा से माफिया के संरक्षक रहे हैं। नेता विपक्ष भी इससे अछूते नहीं हैं और न ही सदर विधायक सतपाल रायजादा। यह बात ऊना में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहे। पत्रकार वार्ता के दौरान सत्ती ने विभिन्न नशे के मामलों में पुलिस की पकड़ में आए विभिन्न आरोपियों के कांग्रेस नेताओं के साथ फोटोज जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ हमेशा माफिया के साथ रहा है। सत्ती ने कहा कि संतोषगढ़ में चूरा पोस्त के साथ पूर्व में पकड़ा आरोपी कांग्रेसी नेताओं का करीबी है। पंजाब में हरोली विस क्षेत्र का एक युवा जोकि चिट्टे की खेप के साथ पंजाब में पकड़ा गया था वह भी कांग्रेस के आला नेताओं का करीबी है। सत्ती ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को या तो गुमराह किया गया है या वह खुद ही भटकी हुई राह पर चलते हुए माफिया के लिए विधानसभा में हो हल्ला कर रहे हैं। 

कांग्रेस नेताओं से किए यह सवाल

सत्ती ने पत्रकार वार्ता के दौरान कुछ सवाल भी कांग्रेस नेताओं से किए हैं। उन्होंने नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री से सवाल करते हुए कहा कि पंजाब में चिट्टे की भारी भरकम खेप के साथ पकड़े आरोपी के घर पर उक्त आरोपी ने नेता विपक्ष का रुपयों से तोला किया था या नहीं? उन्होंने कांग्रेस नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि पेखूबेला में शराब के साथ पकड़ा आरोपी अरुण कुमार युवा कांग्रेस का हमीरपुर संसदीय हल्के से उपाध्यक्ष है या नहीं। अरुण कुमार की पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह, नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, सदर विधायक सतपाल रायजादा और पंजाब के नेता के.पी. राणा के साथ तस्वीरें भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जारी कीं। सत्ती ने कहा कि कांग्रेस नेता बताएं कि पेखूबेला में जो शराब पकड़ी गई है वह पुलिस को पकडऩी चाहिए थी या नहीं? क्या पुलिस ने यह शराब पकड़ कर कोई गलत काम किया है? कांग्रेस नेता बताएं कि इस मामले में रात के अंधेरे में कौन मौका से भागा था? माफिया के खिलाफ पुलिस काम कर रही है तो कांग्रेस नेता क्यों बौखला रहे हैं।



 

Ekta