त्रिदेव सम्मेलन में पहुंचे जेटली, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

Friday, Jan 20, 2017 - 01:55 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश कुमार) : भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली धर्मशाला पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेटली का जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से केंद्रीय वित्त मंत्री सीधे शाहपुर के रैत गए, जहां पर त्रिदेव सम्मेलन रखा गया है। अरुण जेटली सम्मेलन में भाजपा के बूथपालकों समेत नेताओं को प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। मंच पर अरुण जेटली के साथ-साथ प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, विपिन परमार, सतपाल सिंह सत्ती, कृपाल परमार, राम लाल और सरवीण चौधरी मौजूद हैं। सोलन के बाद बीजेपी का शाहपुर में यह दूसरा सम्मेलन है।

कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति तैयार
शाह का कार्यक्रम हुआ रद्दपहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को त्रिदेव सम्मेलन के लिए शाहपुर आना था लेकिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनका कार्यक्रम टल गया। शाहपुर से पहले सोलन में हुए त्रिदेव सम्मेलन में  अमित शाह भाग ले चुके हैं। भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि इनमें जहां बूथ पालकों को चुनावी रणनीति के टिप्स दिए जा रहे हैं, वहीं कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति भी तैयार हो रही है। इसके बाद जिला हमीरपुर और मंडी में त्रिदेव सम्मेलन होंगे।