भोरंज उपचुनाव: BJP की बढ़ी मुश्किलें, बागी पवन के समर्थन में 70 कार्यकर्ताओं का इस्तीफा

Monday, Mar 20, 2017 - 04:33 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): भोरंज उप चुनाव में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि बीजेपी से बगावत करके जिला परिषद सदस्य पवन कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं पवन के साथ 70 के करीब बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा भी हाईकमान को भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आजाद उम्मीदवार पवन कुमार ने कहा कि जनता के समर्थन के बाद ही उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि जनता के वोट की कद्र की जाएगी और पीछे नहीं हटा जाएगा। पवन ने कहा कि मैं आरएसएस का स्वयं सेवक हूं और टिकट के लिए हाईकमान के पास आवेदन किया था और जनता भी चाह रही थी लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि मुझे ही टिकट मिले।


70 कर्मठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान को भेजे इस्तीफे
उन्होंने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्त्ताओं की अनेदखी करते हुए अनिल धीमान को टिकट दिया है जिस कारण परिवारवाद के खिालाफ मोर्चा खोला गया है। हमीरपुर के हमीर होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पवन के पक्ष में आए दर्जनों कार्यकताओं ने भोरंज विकास मंच के बैनर तले इस बात का खुलासा किया। साथ ही 70 कर्मठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान को इस्तीफे भी भेज दिए। भोरंज विकास मंच के वरिष्ठ सदस्य विकास ने बताया कि परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाने के लिए पवन को आजाद उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो पीएम मोदी परिवार व वंशवाद को विरोध करने के लिए आवाहन कर रहे है लेकिन दूसरी ओर हिमाचल भाजपा परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है। जिस कारण भोंरज उप चुनावों में इसके लिए विरोध किया है।