'BJP की सरकार बनी तो कोटा और दैनिक भत्ता बढ़ाने की रहेगी मांग'

Saturday, Jul 08, 2017 - 03:34 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): भाजपा खेल प्रकोष्ठ आने वाले समय में प्रत्येक मंडल पर पांच खिलाड़ियों को 'प्रकोष्ठ' के साथ जोड़ने का कार्य करेगा। यह वो खिलाड़ी होंगे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, जोनल या फिर राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यह जानकारी भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल परमार ने दी। उन्होंने शनिवार को मंडी में इस प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने के अंत से इस कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी।


सरकार बनी तो कोटा और दैनिक भत्ता बढ़ाने की रहेगी मांग
उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ के साथ जुड़े सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने मंडलों में इस कार्य को शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1999 में रही तत्कालीन भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया था लेकिन आज दिन तक इस कोटे में कोई बढ़ोतरी नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में जब भाजपा की सरकार बनेगी तो इस कोटे और खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते को बढ़ाने की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ मंडी जिला भाजपा खेल प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।