वर्षों से नजरअंदाज रहे हिमाचल को पीएम मोदी ने दी ताकत व राजनीतिक कद : जेपी नड्डा

Wednesday, Oct 05, 2022 - 07:03 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर के लुहणू मैदान में हुई भव्य रैली में ज्यों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंच पर बोलने के लिए खड़े हुए त्यों ही पूरे पांडाल ने जोरदार तालियां व सीटियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, ये घड़ी भी ऐतिहासिक है जब विजय दशमी के इस पावन व ऐतिहासिक पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनेकों योजनाओं की सौगात हिमाचल को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश, दुनिया व मानवता की सेवा में जुटे हैं। मां दुर्गा इन्हें और ताकत व अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली सरकार हिमाचल को सपने ही दिखाती रही। 40 साल गुजर गए लेकिन हिमाचल के लिए कुछ बड़ा नहीं हुआ। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो अब हिमाचल कहां से कहां पहुंच गया है। 

मोदी ने किया वाजपेयी के सीने से बोझ को हटाने का बड़ा काम
नड्डा ने कहा कि कोलडैम व सैंज पावर प्रोजैक्ट भी बातों में ही रहता यदि हिमाचल के संगठन मंत्री रहते नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से बात न की होती। अटल टनल का शिलान्यास भी नरेंद्र मोदी ने तब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से करवाया था। नड्डा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के मन में एक बोझ था, वे कहते थे जो पत्थर अटल टनल का उन्होंने लगाया है वह उनके सीने पर बोझ की तरह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकाॅर्ड समय में मनाली की इस अटल टनल का निर्माण पूरा कर उनके सीने के इस बोझ को हटाने का बड़ा काम किया। हिमाचल कभी एम्स का सपना भी नहीं ले सकता था व आज भारत का सबसे अत्याधुनिक एम्स संस्थान हिमाचल में बिलासपुर के कोठीपुरा में बनकर लोगों की सेवा के लिए समर्पित हो चुका है। 

हिमाचलवासी मन के पक्के, भोले व ईमानदार 
नड्डा ने कहा कि 40 साल तक हिमाचल का कोई भी नेता केंद्र में कैबिनेट मंत्री नहीं बना। मोदी प्रधानमंत्री बने तब से हिमाचल का कैबिनेट मंत्री भी है और अब दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा का अध्यक्ष भी हिमाचल का है। ये ताकत व राजनीतिक कद मोदी ने ही हिमाचल को दिया। नड्डा ने कहा कि हिमाचलवासी मन के पक्के, भोले व ईमानदार हैं। जो भी अब हिमाचल को मिला है इसके लिए हिमाचल का एक-एक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋणी है तथा हिमाचल का हर व्यक्ति इस ऋण को अवश्य चुकाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीति बदली, रिवाज बदला और अब हिमाचल की जनता भी सरकार बदलने का रिवाज बदलेगी। 

बिलासपुर वासियों ने विकास के नाम पर हमेशा दिया
नड्डा ने कहा कि बिलासपुर वासियों ने विकास के नाम पर हमेशा दिया। कभी भाखड़ा बांध निर्माण के लिए, कभी सीमैंट फैक्टरी निर्माण के लिए, कभी फोरलेन सड़क निर्माण के लिए बिलासपुर वासियों ने अपनी जमीन, अपनी संस्कृति सबका बलिदान किया है लेकिन बिलाासपुर वासियों को देने कोई नहीं आया और अब भाजपा शासनकाल में बिलासपुर में 1471 करोड़ रुपए का एम्स संस्थान तैयार हो चुका है। कभी पथरीली व विरान माने जाने वाली पहाड़ी बंदला पर 140 करोड़ का हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज ताज बनकर खड़ा है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay