बिलासपुर में 750 बैड के एम्स संस्थान का अधिकांश कार्य पूरा : जेपी नड्डा

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 09:53 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एम्स व जिला बिलासपुर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में एम्स के निदेशक वीर सिंह नेगी ने बताया कि बिलासपुर में 750 बैड के एम्स संस्थान का अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके भवनों के निर्माण कार्यों के साथ-साथ डाॅक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रशासनिक और अकादमिक भवनों के अलावा होस्टल और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी सुचारू रूप से आरंभ कर दी गई हैं। अस्पताल में अधिकतर चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवा दिए गए हैं तथा अन्य उपकरण एवं सुविधाएं मुहैया करवाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। मेडिकल फैकल्टी, सीनियर रैजीडैंट्स और नर्सिंग स्टाफ की चरणबद्ध भर्ती प्रक्रिया जारी है। 5 दिसम्बर, 2021 से अभी तक स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्रों, मेडिसिन, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलाजी, एंडोक्रायनोलॉजी व सर्जरी आदि में ओपीडी सेवाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा प्रदेश के दूरदराज जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चम्बा में भी सेवाएं प्रदान करने में एम्स सराहनीय योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि एम्स और हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज को प्रतिदिन 21 लाख लीटर पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 66 करोड़ रुपए की कोल डैम उठाऊ पेयजल परियोजना को स्वीकृत की गई है, जिसका 97 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। 

तेजी से चल रहा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का कार्य
उन्होंने कहा कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। लगभग 47 किलोमीटर 750 मीटर लंबे इस मार्ग पर 22 बड़े पुल व 15 छोटे पुल हैं, जिनमें से कुल 21 पुलों का काम पूरा कर लिया गया है। शेष 16 पुलों का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 6,753 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली भानुपल्ली रेललाइन का कार्य प्रगति पर है, जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में 48.6 किलोमीटर लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने अन्य उन सभी कार्यों की प्रगति का ब्यौरा भी लिया जो शीघ्र ही संपन्न होंगे।

ये रहे बैठक में मौजूद
बैठक में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, विधायक सुभाष ठाकुर, विधायक जेआर कटवाल, विधायक भोरंज कमलेश कुमारी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय, पुलिस अधीक्षक एसआर राणा व निदेशक एम्स वीर सिंह नेगी, निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग पंकज ललित उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News