अटल टनल को भाजपा ने सियासत का अखाड़ा बनाया: अग्निहोत्री

Monday, Oct 05, 2020 - 07:04 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अटल टनल रोहतांग पर कोई राजनीति नहीं करने का निर्णय लिया था, लेकिन भाजपा ने खुद अटल टनल को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टनल का लोकार्पण करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन के दौरान टनल निर्माण में यूण्पीण्एण् सरकार के योगदान का भी जिक्र कर बड़प्पन दिखाते, लेकिन पीएम ने इसका श्रेय खुद बटोरने के लिए जनता के सामने गलत तथ्य पेश किए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा ने सुनियोजित ढंग से रोहतांग टनल के निर्माण के इतिहास को अनदेखा किया, लेकिन इतिहास कभी झुठलाया नहीं जा सकता। सूबे की जनता जानती है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय रोहतांग टनल का विचार सामने आया व सर्वे हुए। एनडीए सरकार के समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रस्तावित टनल के लिए अप्रोच सड़क का निर्माण करवाया। कांग्रेस सरकार के समय 2010 में रोहतांग टनल का काम शुरू हुआ। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसके लिए 1355 करोड़ का शुरुआती बजट जारी किया। टनल का निर्माण निर्धारित समय में पूरा हुआए लेकिन प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर टनल का काम लटकाने के गलत आरोप लगाकर खुद वाहवाही लूटने का प्रयास किया। अच्छा होता कि प्रधानमंत्री सीमावर्ती इलाके से चीन व पाकिस्तान को कोई कूटनीतिक संदेश देते। अग्निहोत्री ने कहा कि अगर भाजपा में राजनीतिक इच्छाशक्ति है तो सूबे में लंबित दर्जनों टनल परियोजनाओं का निर्माण पूरा करवाए।

Jinesh Kumar