भाजपा नेता ने दी चेतावनी, 18 दिसम्बर के बाद नपे जाएंगे इन विभागों के कर्मचारी

Thursday, Nov 23, 2017 - 08:53 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में बिजली व पानी की समस्या के साथ-साथ सड़कों का बुरा हाल है और विभागीय कर्मचारी आराम करते रहे हैं लेकिन 18 दिसम्बर के बाद ऐसा नहीं चलेगा क्योंकि इंदौरा में भाजपा प्रत्याशी रीता धीमान विजयी होंगी। यह बयान भाजपा नेता रणजीत पठानिया ने वीरवार को भाजपा की समीक्षा बैठक के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तो भाजपा की सरकार बन ही रही है, साथ ही इंदौरा में भाजपा विजयी होगी और भाजपा के यहां से विजयी होने के बाद जिस गांव से भी बिजली-पानी की समस्या की शिकायत आई उस बैल्ट के कर्मचारियों का लिहाज नहीं किया जाएगा।

कर्मचारियों से सख्ती से पेश आएंगे
उन्होंने कहा कि जो लोग 10-10 साल से उक्त विभागों में नौकरी कर रहे हैं वे अब सतर्क हो जाएं क्योंकि रीता धीमान के विजयी होने के बाद कर्मचारियों से पूरी तरह से सख्ती से पेश आएंगे और किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त तिथि के बाद बिजली, पानी व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों पर नुकेल कसी जाएगी और हम देखेंगे कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में किसके कहने से काम होते हैं।