Rape मामले पर इस भाजपा नेता ने पुलिस को लिया आड़े हाथ, जड़े ये आरोप

Tuesday, Aug 01, 2017 - 05:34 PM (IST)

बिलासपुर: शिमला जिला के कोटखाई में गुडिय़ा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना और बाद में उसकी मौत तथा चम्बा के तीसा में हुई घटना से यह साबित हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे अमानवीय कृत्यों, मंडी के करसोग में वनरक्षक होशियार सिंह की हत्या व शिमला में एच.आर.टी.सी. के एक अधिकारी की गाड़ी से बरामद अवैध नशे की खेप से यह साबित हो गया है कि किस प्रकार से सरकारी तंत्र पर कांग्रेस नेताओं का दबाव है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों घुमारवीं उपमंडल के शाहतलाई थाने के अंतर्गत युवती के साथ हुए दुराचार के मामले में जिस महिला पर इस सारी घटना को अंजाम तक पहुंचाने के आरोप लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं उससे पुलिस द्वारा पूछताछ व कार्रवाई न करने से प्रशासन की भूमिका संदेहास्पद हो जाती है।



लापता महिला को तलाशने में प्रशासन नाकाम 
घुमारवीं उपमंडल की एक महिला कई दिनों से लापता है जिसके कारण उसके परिवार के लोग परेशान हैं लेकिन उसका पता लगाने में प्रशासन नाकाम रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ड्रग माफिया और महिला उत्पीडऩ के मामलों में संलिप्त लोगों को सत्ताधारी दल के नेताओं के संरक्षण से यह साबित होता है कि प्रदेश में चारों ओर भ्रष्टाचार और माफिया राज का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है तथा सरकार द्वारा आरोपियों पर उचित कार्रवाई न करने से लोगों का सरकार के ऊपर से विश्वास उठ गया है।