'BJP नेता अपने लिए ढूंढ रहे हैं राजनीतिक धरातल'

Thursday, Jul 05, 2018 - 03:29 PM (IST)

हरोली (दत्ता): पिछली कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार के समय मुकेश अग्निहोत्री ने जो विकास हरोली के लिए करवाया उसका मुकाबला कहीं नहीं हो सकता। उनके बिना भेदभाव के चहुंमुखी विकास करवाया। यह वक्तव्य हरोली ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने घालुवाल विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली कांग्रेस पार्टी के शासन में पूर्व उद्योग मंत्री द्वारा दिन-रात एक कर दी गई थी। इसमें क्षेत्र की लाइफलाइन कहे जाने वाले पंडोगा के औद्योगिक क्षेत्र के लिए 125 करोड़ की राशि मंजूर करवाई।


उन्होंने कहा कि आज वहां पर कई प्लॉट आबंंटित भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय प्रदेश में हरोली व कंदरोड़ी में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करवाया गया था। पंडोगा में सामुदायिक भवन व वुमैन होस्टल भी अग्निहोत्री की देन है। राणा ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अपने लिए मात्र राजनीतिक धरातल ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें हरोली में हुआ विकास नजर नहीं आ रहा और उसे पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों में रहे भाजपा प्रत्याशी को हरोली की जनता द्वारा 2 बार नकार दिया गया और उनको चौथी बार अपना प्रतिनिधित्व करने का अवसर जनता द्वारा प्रदान किया गया है। 

Ekta