हरियाणा के टल्ली BJP नेता को हिमाचल पुलिस पर रौब झाड़ना पड़ा महंगा

Sunday, Sep 01, 2019 - 04:58 PM (IST)

पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश में 4 लोगों को नशे में हुड़दंग मचाना महंगा पड़ गया। मामला पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक का है। जहां इन लोगों ने शराब के नशे में टल्ली होकर ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा। इसी बीच एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने इनकी गाड़ी को रोका। जिसके बाद नशे में टल्ली चालक व उसके साथी पुलिस से उलझ पड़े और उन्हें अपनी ऊंची पहुंच की धमकियां देने लगे। जिसके बाद पुलिस ने चारों को थाने पहुंचाया।

वहीं पुलिस ने सिविल अस्पताल में सभी का मेडिकल करवाया। जिनमें से एक व्यक्ति खुद को हरियाणा के बीजेपी का बड़ा नेता बताकर पुलिस पर रौब झाड़ रहा है। वहीं चिकित्सक ने चारों व्यक्तियों का मेडिकल करने के बाद मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने कोई दो लोगों ने शराब पी रखी थी। बताया जा रहा है कि IPC की धारा 114 के तहत पुलिस ने पर्चा दर्ज किया और हुड़दंग मचाने वालों के परिजन थाने के चक्कर काटते रहे।

kirti