BJP आईटी सैल ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

Monday, Mar 05, 2018 - 09:11 AM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला भाजपा आईटी सेल के प्रभारी संदीप अवस्थी का कहना है कि जंजैहली में जारी विरोध प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कम्युनिस्टों के कंधे पर बंदूक रखकर अपना काम निकाल रही है और जंजैहली जैसे शांत इलाके में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का पुतला फूंकना और इसकी शवयात्रा निकलना दुर्भाग्यपूर्ण है। 


अवस्थी ने कहा कि कई वर्षों के बाद मंडी जिला को मुख्यमंत्री की सौगात मिली है और सराज के लोगों को इसका अधिक श्रेय जाता है। लेकिन वहां पर कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए मुख्यमंत्री और सरकार के विरोध का सहारा ले रहे हैं। अवस्थी ने कहा है कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में एक कांग्रेसी नेता ने झूठा शपथ पत्र कोर्ट में दिया था और माननीय उच्चन्यालय को भी गुमराह किया था। लेकिन जब कोर्ट को हकीकत पता चली तो यह अधिसूचना रद्द की गई जबकि अब इसके लिए मौजूदा सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है। उन्होंने जंजैहली की जनता से षडयंत्रकारियों के बहकावे में न आने और सरकार को अपना सहयोग देने की अपील भी की है।