3 दिन के दौरे पर हिमाचल आ रहे BJP प्रभारी, 2019 चुनावों पर बनेगी रणनीति

Monday, Jul 23, 2018 - 03:15 PM (IST)

शिमला (राक्टा): कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। चुनावों को लेकर हिमाचल बीजेपी प्रभारी मंगल पांडे 28 जुलाई से हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। तीन दिन के दौरे के दौरान पांडे जहां पार्टी पधाधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक लेंगे। वही आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी रणनीति तैयार करेंगे। वह 28 से 30 जुलाई तक हिमाचल में रहेंगे। इस दौरान बीजेपी राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को लेकर भी पार्टी के पधाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। 


शाह अगस्त के पहले हफ्ते एक दिवसीय दौरे पर हिमाचल आ रहे हैं। हालांकि अभी तक तिथि निर्धारित नहीं हुई है लेकिन चार या पांच अगस्त को शिमला आने का दौरा प्रस्तावित है। इसको लेकर रविवार देर शाम पार्टी कार्यालय में बीजेपी पधाधिकारियों और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमे प्रदेश प्रभारी और राष्टीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर चर्चा की गई। जयराम ने कहा कि 28 जुलाई को प्रभारी मंगल पांडे हिमाचल प्रवास पर आ रहे हैं। वे अलग-अलग बैठकें करेंगे। उसको लेकर बैठक में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि शाह सरकार बनने के बाद पहली बार हिमाचल आ रहे हैं।  

Ekta