दिल्ली चुनावों में मिली हार का बदला लेने को BJP ने बढ़ाए रसोई गैस के दाम

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 03:22 PM (IST)

शिमला(योगराज): शिमला ग्रामीण के विधायक और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेसी नेताओं के स्वर्गीय शीला दीक्षित को हार का जिम्मेदार ठहराने वाले बयान को लेकर कहा है कि इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। हार के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने के बजाय कांग्रेस के नेताओं को आत्मचिंतन करने की जरूरत है न कि इस तरह की टोका टिपण्णी करने की। कांग्रेस पार्टी को लोगों के बीच में फिर से विश्वास पैदा करने के लिए कुछ कड़े फैसले संगठन में करने होंगे तभी कांग्रेस पार्टी फिर से लोगों के बीच में विश्वास हासिल कर पायेगी। कांग्रेस पार्टी को लोगों के मुद्दों और समस्याओं को सही ठंग से उठाना होगा।

वहीं केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में की गई वृद्धि के फैसले को विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार का लोगों से बदला लेने का फैसला करार दिया है और कहा है कि चुनाव में मिली हार के गुस्से का ठीकरा केंद्र सरकार ने लोगों पर फोड़ा है। चुनाव परिणाम के दूसरे दिन ही सरकार ने देश की जनता पर बोझ डालने का निर्णय लिया। दिल्ली विधानसभा चुनावों में लोगों ने भाजपा के हिन्दू मुस्लिम एजेंडे से ऊपर उठ कर वोट दिया है। जिसमें बीजेपी को झटका लगा है इसलिए पूरे देश की जनता से बदला लेने के लिए सिलेंडर के दामों में वृद्धि की है। भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी,अमित शाह और योगी वैसे भी बदले की राजनीति में विश्वास रखते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News