भाजपा ने परिवारवाद को दरकिनार कर साधारण कार्यकर्ताओ को दिया टिकटः अविनाश राय खन्ना

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 01:38 PM (IST)

शिमला : भाजपा में बागियों की अब कोई वापसी नहीं होगी। चुनावों में पार्टी विरोधी कार्य करने वालो की चुनावों के बाद वापसी के दरवाजे बंद हो गए है। भाजपा परिवार पर आधारित पार्टी नहीं है। यह बात भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। अविनाश राय खन्ना ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी ने परिवारवाद को पीछे छोड़ कर पार्टी के साधारण कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है। ऐसे में जो लोग पार्टी के खिलाफ कार्य कर रहे है उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसा ट्रेंड था कि एक चुनाव में बागियों को बाहर निकाला जाता था दूसरे में ले लिया जाता था लेकिन अब ऐसा नही होगा। जिन्हें अब निकाला गया है तो उनके लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद है। उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं है। अविनाश राय खन्ना ने  कहा कि बीजेपी ने कोरोना के समय मानव धर्म निभाया है। कोरोना टीकाकरण में प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कारगिल फोबिया हो गया है। प्रतिभा सिंह ने इसके लिए माफी मांगी है और आगे भी लोगों से माफी मांगनी पड़ेगी क्योंकि दो बार एमपी बनने के बाद भी लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाई। कांग्रेस को बीजेपी के फौजी प्रत्याशी की टोपी से भी समस्या हो रही है। उन्होंने यह टोपी बाजार से नहीं खरीदी है बल्कि देश की सेवा के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब सपने में भी बीजेपी का फौजी प्रत्याशी ही नजर आ रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News