BJP ने CM आवास के बाहर किया प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा

Sunday, Apr 02, 2017 - 05:01 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है।बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 'ओक ओवर' के बाहर धरना-प्रदर्शन कर उसने इस्तीफे की मांग की। वहीं कार्यकर्ताओं ने गेट के भीतर घुसने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। कार्यकर्ता वहीं पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इस प्रदर्शन में बीजेपी के कई नेता इस प्रदर्शन में शरीक हुए। बीजेपी सांसद वीरेंद्र कश्यप, विधायक सुरेश भारद्वाज के अलावा पार्टी पदाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर, नरेंद्र बरागटा, गणेश दत्त आदि मौजूद थे।  


2015 में भी ऐसे प्रदर्शन कर की थी इस्तीफे की मांग
बताया जाता है कि 2015 में जब ईडी के छापे के बाद भी बीजेपी ने ऐसे प्रदर्शन किए थे और उनके इस्तीफे की मांग की थी, पर उस समय उनके पास हिमाचल उच्च न्यायालय का फैसला था, जिसके तहत उन्हें गिरफ्तारी का कोई खतरा नहीं था। जिस आवास के बाहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वह सीएम का सरकारी आवास है लेकिन वह शिमला में अपने निजी निवास 'हॉली लाज' में रहते हैं, और कभी-कभी ही 'ओक ओवर' जाते हैं।