भाजपा सरकार कर रही कांगड़ा की अनदेखी: काजल

Tuesday, Oct 13, 2020 - 08:41 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): विधायक पवन काजल ने भाजपा सरकार पर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास में अनदेखी का आरोप लगाया है। जनसंपर्क अभियान के तहत गाहलियां गांव में काजल ने मौजूदा भाजपा सरकार कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नया कार्यालय या योजना शुरू करने में नाकाम रही है। पूर्व सरकार के समय चले विकास कार्यों में भी रोड़ा अटकाया जा रहा है। प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। केंद्र सरकार ने नया कृषि बिल पारित कर किसानों के भविष्य को धूमिल कर दिया है। काजल ने कहा कि चंगर क्षेत्र में 20 करोड़ रुपए की पेयजल योजना जिसका शिलान्यास पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने जलाड़ी गांव में रखा है का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। 10 गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी। तकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज, दौलतपुर में आईटीआई, हार जलाड़ी से खरठ गांव को जोड़ने के लिए साढ़े 3 करोड़ से खड्ड पर पुल का निर्माण और लगभग आधा दर्जन सड़कों के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सीएम जय राम द्वारा रानीताल में आईपीएच कार्यालय खोलने की घोषणा अधूरी पड़ी है। कार्यकर्ता पूर्व और मौजूदा सरकार के कार्यों में तुलना कर जनता से समर्थन मांगे।

Jinesh Kumar