राजेंद्र राणा बोले- वायदे खुद पूरे नहीं कर पाई BJP और कोस रही कांग्रेस को

Tuesday, Jul 31, 2018 - 02:42 PM (IST)

सुजानपुर : विधायक राजेंद्र राणा ने सोमवार को तीसरे दिन लगातार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे करने व ग्रामीणों से रू-ब-रू होने का सिलसिला जारी रखा। इस दौरान उन्होंने सपाहल ग्राम पंचायत के कसीरी गांव में ङ्क्षलक रोड के निर्माण के लिए डेढ़ लाख, जंदड़ू में सराय भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 1 लाख व ग्राम पंचायत खनौली के गांव फंगुआ दा ग्रां में सड़क के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके अलावा राजेंद्र राणा ने कुछ अन्य पंचायतों का भी दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं व चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

राजेंद्र राणा ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी के साथ इलाके की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस इलाके की जनता ने उनके प्रति जो विश्वास जताया है, उस विश्वास पर कभी आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों में अड़ंगा लगाए जाने के बावजूद सुजानपुर के हितों की पहरेदारी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और भेदभाव के इस दौर का हर स्तर पर मुकाबला किया जाएगा। उन्होंने बढ़ती महंगाई और वायदे पूरे न करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि जनता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं को उनकी वायदाखिलाफी का करारा सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि जनता से किए वायदे पूरे करने की बजाय भाजपा नेता आज भी कांग्रेस को कोस कर ही काम चला रहे हैं जबकि देश की जनता ने वायदे पूरे करने के लिए मोदी सरकार को प्रचंड बहुमत दिया था।

kirti