नूरपुर में भाजपा जिला कार्यालय का भूमिपूजन, ये मंत्री रहे मौके पर मौजूद

Thursday, Oct 22, 2020 - 07:31 PM (IST)

नूरपूर (संजीव महाजन): नूरपुर में भाजपा जिला कार्यालय का भूमिपूजन हुआ। यह भूमिपूजन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल रूप में दिल्ली से किया। वहीं नूरपुर के ठंगर क्षेत्र में हुए इस भूमिपूजन में स्थानीय विधायक व वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर, पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार, इंदौरा विधानसभा से पूर्व विधायक मनोहर धीमान, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, केसीसी बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज, जिला महामंत्री रणबीर सिंह निक्का सहित प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नूरपुर के तहत बनने जा रहे इस भाजपा कार्यालय में नूरपुर के साथ इंदौरा, ज्वाली और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र कवर होंगे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को इस कार्यालय के भूमि पूजन के अवसर पर बधाई दी और तय समय अवधि के साथ पूरे मापदंडों के अनुसार इसका निर्माण करने की बात कही। इस कार्यालय में लाइब्रेरी, गैस्ट रूम, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी व्यक्ति के आने पर उसके बैठने की उचित व्यवस्था सहित कई खूबियां होने की बात कही। वन मंत्री ने बताया कि भाजपा विश्व में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और अब पार्टी पूरी प्लानिंग के साथ काम कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिला कार्यालय खुलना भी एक योजना का ही हिस्सा है जिसमें पार्टी अपने काम को और बेहतर और हाई टेक तरीके से काम करेगी।

Vijay