राज्यपाल को बीजेपी का ज्ञापन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

Saturday, Sep 02, 2017 - 03:16 PM (IST)

शिमला: नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर शिमला में राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत से मुलाक़ात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। ऐसे में कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करके हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। धूमल ने कहा कि गुड़िया मामले में जांच कर रही पुलिस की एसआईटी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में लोगों का प्रदेश की पुलिस से भरोसा उठ गया है। आज अपराधियों के हौसले बुलंद हैं तथा प्रदेश में आपराधिक मामलों में इजाफा होता नजर आ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि फॉरेंसिक जांच में आरोपियों को क्लीन चिट मिलने से और भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सीबीआई को आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत मिल गई है और आने वाले समय में कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं।