BJP की मांग, IBPS से करवाई जाए KCC बैंक में भर्ती

Sunday, Jul 09, 2017 - 04:23 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): भाजपा ने केसीसी बैंक की भर्ती परीक्षा पर सवाल उठाते हुए पूरे राज्य में इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की मांग उठाई है। हिमाचल प्रदेश भाजपा के सचिव प्रवीण शर्मा ने वल्लभ कॉलेज मंडी में केसीसी बैंक की परीक्षा रद्द होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड बैंकों की भर्तियां करवाने के लिए किसी भी प्रकार से अधिकृत नहीं है और सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए इस प्रकार से परिक्षाएं आयोजित करवाती हैं। 


केसीसी बैंक की भर्ती परीक्षा को रद्द कर आईबीपीएस से करवाया जाए
उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों के पास बैंकों की भर्ती परीक्षा को लेकर कोई उचित व्यवस्था नहीं होती जिस कारण अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिलता है। इन्होंने मांग उठाई है कि केसीसी बैंक की भर्ती परीक्षा को पूरे राज्य में रद्द करके इसे आईबीपीएस से करवाया जाए। शर्मा ने कहा कि चहेतों को लाभ पहुंचाने के राज्य सरकार पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं लेकिन फिर भी सरकार नियमों को ताकपर रखकर भर्तियां करवाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस मामले को बार-बार उठाया लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। शर्मा ने कहा कि परीक्षा का रद्द होना सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है।