BJP-कांग्रेस में सीधी टक्कर के बीच तलाश रहे सियासी जमीन

Saturday, Apr 13, 2019 - 11:25 AM (IST)

धर्मशाला : संसदीय चुनाव में यूं तो मुख्य मुकाबला मुख्य राजनीतिक दलों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही है लेकिन छोटे दल भी सियासी जमीन की तलाश में चुनावी रण में उतरने के लिए कमर कस रहे हैं। शिवसेना बाल ठाकरे और बहुजन समाज पार्टी सभी चारों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है, वहीं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मंडी सीट पर चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुकी है। इस बीच अखिल भारतीय हिन्दू सभा ने कांगड़ा-चम्बा सीट से अपने एकमात्र उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया है।

स्वाभिमान पार्टी भी 1 या 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है। आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी न उतार कर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देने की रणनीति बनाई है। इतिहास में झांकें तो सूबे में हर लोकसभा चुनाव में छोटे दल अपनी उपस्थिति तो दर्ज करवाते रहे हैं लेकिन संसद की दहलीज़ लांघने में आज तक सफल नहीं हो सके हैं। सीमित प्रचार और संसाधनों के चलते हर चुनाव में इन दलों की आवाज दबी ही रह जाती है तथा इनका वोट प्रतिशत भी 1.2 फीसदी के आंकड़े में सिमट कर रह जाता है।

kirti