BJP ने वीरभद्र की तुलना शशिकला से की, मामला गर्माया

Sunday, Feb 19, 2017 - 03:58 PM (IST)

शिमला : हिमाचल भाजपा के वरिष्ट नेता, पूर्व राज्य सभा मेम्बर, और चार्ज शीट कमिटी के अध्यक्ष और शिमला के भाजपा के विधायक के बयान जिसमें उन्होंने मुख्य मंत्री को तमिलनाडू के नेता शशिकला के तुल्य कर दिया हैं, उससे हिमाचल की राजनीति गरमाई हुई हैं। सुरेश भरद्वाज के बयान का प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने कड़े शब्दों में विरोध किया और साथ ही इस बयान के पीछे की मानसिकता पर भी सवालिया निशान लगा दिया हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने सुरेश भरद्वाज के इस तरह के व्यक्तिगत बयान पर कड़ी आपत्ति जताई हैं, और भारद्वाज के बयान् को आधार बना कर केंद्र की भाजपा सरकार पर भी आरोप लगा दिया हैं। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा," अभी तो दिल्ली हाई कोर्ट में चार्ज शीट भी दायर नहीं हुई है और भारद्वाज जी के बयान से हमारी ही बात सिद्ध होती हैं के भाजपा सरकार केंद्र की एजेंसीज को अपने पोलिटिकल स्कोर्स को सेटल करने के लिए इस्तमाल कर रही हैं।" ध्यान योग्य हैं,मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह ने भी केंद्र के फाइनेंस मंत्री अरुण जेटली के ऊपर चल रहे मामलों का सूत्र धार बताते रहे हैं और  2015 को  मुख्य मंत्री के घर पे हुई ईडी के रेड के दौरान भी ऐसी ही बात कांग्रेस पार्टी द्वारा कही गई थी और भाजपा को अपनी केंद्र की सरकार के बचाव पर काफी मुश्क्त करनी पड़ी थी।