भाजपा ने नौकरियां बंद करके दिया युवाओं को धोखा: विप्लव

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 05:46 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): देश के बेरोजगार करोड़ों युवाओं के साथ केंद्र की भाजपा सरकार ने नौकरिया बंद करके बहुत बड़ा धोखा दिया है। पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने इस पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि देश के बेरोजगार युवाओं के साथ केंद्र सरकार ने धोखा कर उनसे भर्तियों फार्म के शुल्क के नाम पर करोड़ों रुपए इकड़ा तो कर लिए, लेकिन टेस्ट लेकर भी उनको नौकरी नहीं दी। इसलिए बेरोजगार युवक युवतियां अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कोरोना कॉल में वैसे ही करोड़ों के हिसाब से लोग बेरोजगार हो गए तथा अब केंद्र सरकार द्वारा नौकरियों पर बैन लगाना उन मां-बाप के लिए भी बड़ा ही कष्टदाई है जो लाखों रुपए का कर्ज लेकर खून पसीने से उनको डिग्रियां दिलवाकर कोर्स करवाए, ताकि उनकी गरीबी उनके बच्चे दूर करेंगे, लेकिन आज उनके अभिभावक भी कष्टदाई जीवन जीने को मजबूर हैं। इसी कारण देश में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार पर इसका कोई भी असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को देश का युवा आज बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News