सीमैंट प्लांट और रेलवे लाइन के विस्तार पर भाजपा ने ठगा : वीरभद्र सिंह

Wednesday, May 01, 2019 - 11:37 PM (IST)

डरोह/पंचरुखी (अजय/तिलक): कांगड़ा-चम्बा प्रदेश का एक महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र है लेकिन भाजपा के कार्यकाल में इसकी हमेशा अनदेखी हुई है। सीमैंट प्लांट और रेलवे लाइन के विस्तार को लेकर लोग अब अपने आप को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गांव डरोह तथा अम्बेदकर भवन पंचरुखी में आयोजित जनसभा में कही।

कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश का एकसमान विकास किया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश का एकसमान विकास किया है तथा जो वायदे कांग्रेस करती है उन्हें बखूबी निभाती है। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पवन काजल ईमानदार और साधारण व्यक्तित्व के मालिक हैं। यही कारण है कि कांगड़ा के लोग इन पर अपना विश्वास जताते हैं। इनकी लगन और मेहनत से आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं, इन्हें अपना समर्थन देकर केंद्र में पहुंचाएं ताकि आपकी आवाज को जोरदार तरीके से आगे रख सकें।

बेरोजगारी के लिए करेंगे काम : काजल

कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने अपने संबोधन में लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि उन्हें कांगड़ा लोकसभा चुनाव में जीताते हैं तो वह क्षेत्र में बेरोजगारी को कम करने के लिए उद्योग लगाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी झूठे वायदे नहीं किए और न ही करता हूं। लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम कर कांगड़ा-चम्बा को बुलंदियों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य रहेगा।

Vijay