Election Result 2019: हमीरपुर सीट से BJP प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के सिर सजा जीत का ताज

Thursday, May 23, 2019 - 03:08 PM (IST)

हमीरपुर: लोकसभा चुनाव में हिमाचल की हमीरपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के सिर जीत का ताज सजा है। अनुराग ठाकुर ने भारी वोटों से जीत दर्ज कर कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को मात दी है। इन चुनावों में जीत के साथ जहां अनुराग ने लगातार चौथी बार जीत का चौका लगाया वहीं रामलाल ठाकुर चौथी बार लोकसभा चुनाव हारे हैं। हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को रिकॉर्ड तोड़ करीब 381419 मतों से हरा दिया है।

बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को कुल 654230 वोट पड़े हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को कुल 272811 वोट पड़े हैं। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से नतीजे को लेकर औपचारिक ऐलान होना बाकी है। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा को 98 हजार मतों से हराया था। उन्होंने इस बार हमीरपुर संसदीय सीट से जीत का चौका लगाया है। वहीं रामलाल अब तक चार लोकसभा चुनाव और दो विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। मौजूदा समय में वह लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक हैं। मई 2016 से फरवरी 2017 तक वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे। अनुराग ठाकुर ने अपने क्रिकेट करियर में एक ही मुकाबला खेला है। अनुराग ठाकुर की जीत के बाद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता लड्डू बांटकर और पटाखे फोड़ककर खुशी का इजहार कर रहे हैं। प्रदेश की अन्य तीनों सीटों पर भी बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग कुछ ही देर में इन सीटों के नतीजे भी घोषित कर देगा।

Ekta