नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव में 75 प्रतिशत जीते भाजपा समर्थित प्रत्याशी : सीएम

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 05:25 PM (IST)

शिमला : नगर परिषद व नगर पंचायतों के चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस व बीजेपी दोनों अपने समर्थित उम्मीदवारों को बहुमत मिलने के दावे कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगर परिषद व नगर पंचायत में 75 प्रतिशत बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को जीत हासिल होने का दावा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावो का दौर चला हुआ है। नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव में मतदाता ने भरपूर मतदान किया है और लगभग 73 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश की 3615 ग्राम पंचायतों में से 102 पंचायते निर्विरोध चुन ली गयी है। 75 प्रतिशत निर्विरोध पंचायते बीजेपी समर्थित है। हिमाचल में 29 नगर परिषद है, जिसमें 22 नगर परिषदों में बीजेपी को बहुमत प्राप्त हुआ है। हिमाचल में 27 नगर पंचायते है जिनमें 6 नई बनी है इनमे चुनाव नहीं हुआ। 21 नगर पंचायतो में से 18 नगर पंचायतो में भाजपा को बहुमत मिला है। हिमाचल के विकास की योजनाओं को जनता तक पहुचने के लिए सहयोगदेंगे। पंचायत के चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग बढ़चढ़ कर आगे आए व स्वच्छ ईमानदार लोगों को मौका दिया जाए। 

विपक्ष पर पलटवार करते मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां कांग्रेस की नगर परिषद व पंचायतो में जीत हुई है वहां वह अपने अध्य्क्ष बनाए व जहां बीजेपी जीती है वहां हम बनाएंगे। विपक्ष को हकीकत से मुंह नही मोड़ना चाहिए। कांग्रेस में सुधार की जरूरत है उन्हें उस पर ध्यान देना चाहिए उन्हें सत्य को स्वीकार करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है जिसके लिए हिमाचल प्रदेश में तैयारियां पूरी कर ली है। कोविड वैक्सीन की उपलब्धता और अन्य महत्वपूर्ण चीजों को लेकर आज प्रधानमंत्री से चर्चा होनी है जिसके बाद आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News