बीजेपी का अगला एक्शन प्लान, रथयात्रा के बाद पदयात्रा

Friday, Jun 30, 2017 - 05:06 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश भाजपा रथयात्रा के बाद अब पद यात्रा का आगाज करेगी और इन पदयात्राओं के माध्यम से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार और भाजपा की नीतियों तथा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएंगे। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने मंडी जिला के द्रंग में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही। प्रो. धूमल ने कहा कि रथयात्राओं को लोगों का भारी सहयोग मिल रहा है और इसके बाद प्रदेश भर में पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार विकास करवाने में पूरी तरह से नाकाम रही है और दिल्ली से विकास का जो रथ चल रहा है। वह प्रदेश में आकर रूक रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भागीरथी को लाने के लिए भागीरथ प्रयास की आवश्यकता पड़ी थी उसी प्रकार प्रदेश के रूके हुए विकास को वापिस लाने के लिए भाजपा भागीरथी प्रयास कर रही है और इसे हर हाल में सफलता पाई जाएगी।

पूरे देश को लाभ मिलेगा 
वहीं दूसरी ओर धूमल ने जीएसटी पर बोलते हुए कहा कि इसका पूरे देश को लाभ मिलेगा और यह आजादी के बाद एक ऐसा कानून लाया गया है जिसका देश के विकास में अहम योगदान होने वाला है। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को इंस्पैक्टरी राज से मुक्ति दिलाने में जीएसटी अहम योगदान निभाएगा। वहीं उन्होंने जीएसटी के हो रहे विरोध पर बोलते हुए कहा कि शुरूआती दौर में विरोध होना स्वभाविक है लेकिन भविष्य में लोगों को पता चलेगा कि यह कानून कितना लाभकारी है।