एसिड अटैक का शिकार हुए मासूम को न्याय दिलाने आगे आई अब बिटिया फॉउंडेशन (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 04:13 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर के घुमारवीं में एसिड अटैक का शिकार हुए मासूम को न्याय दिलाने के लिए अब बिटिया फॉउंडेशन आगे आई है। मोरसिंघी पंचायत के मोरसिंगी के अजय कुमार पर 18 अगस्त को उसकी ताई ने कुछ ऐसा पदार्थ फेंक दिया था जिसे अजय बुरी तरह झुलस गया। अजय की मान गूंगी है और परिवार गरीब है। ऐसे में इलाज में तो मुश्किलें आ ही रही हैं आरोपी भी कानून की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने मात्र गर्म पानी फेंकने का केस बनाया है जबकि घटना वाले दिन से लेकर अजय अभी भी अस्पताल में है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में अब बिलासपुर में सक्रिय बिटिया फॉउंडेशन अजय की मदद को आगे आई है। 
PunjabKesari

18 दिन बीत जाने के बाद अब तक भी रिपोर्ट पुलिस के हाथ नहीं लगी है जिसके लिए पीड़ित का परिवार अब बिटिया फाउंडेशन से न्याय की गुहार लगा रहा है। बिटिया फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा संख्यान ने वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि यदि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह विभिन्न सामाजिक संस्थाओ और आम जनता सहित घुमारवीं पुलिस और प्रशासन और विरोध प्रदर्शन करेगी जिसका जिमा प्रशासन का होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News