सिरमौर में बिशू मेले की धूम, ठोडा खेल रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र

Wednesday, May 29, 2019 - 03:35 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): सिरमौर जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में इस दिनों बिशू मेलों का सीजन अपने यौवन पर है। इसी कड़ी में शिमला व सिरमौर जिले की सीमा पर चूड़धार पर्वत माला की गोद में बसे पांब गांव मे जनपद के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज के नाम पर लगने वाले बिशू मेले का आयोजन किया गया। 3 दिवसीय मेले का शुभारभ शिरगुल महाराज की पारंपरिक पूजा के साथ हुआ। इस मेले का मुख्य आकर्षण यहां महाभारत कलीन संगीतमय तीर कमान का खेल ठोडा रहा।

इस खेल में इस बार ठोडा दल छिब्बर शिमला तथा ठोडा दल रसेणे सिरमौर ने ठोडा खेल का प्रर्दशन किया। इस खेल में एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति की टांगों पर घुटने से नीचे तीर चलाया जाता है। यही क्रम बारी-बारी से चलता है। इस खेल को यहा देव खेल कहा जाता है। बिशू मेलों में ठोडा खेल का आयोजन देव परंपरा से जुड़ा है और मेले में आए लोग इसका भरपूर आनंद उठाते हैं।

Vijay