मां नयनादेवी की जयंती पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंजाबी भेंटों के साथ डाला भांगड़ा

Thursday, Jan 23, 2020 - 10:45 AM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर में आज माता जी की जयंती प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने पंजाबी भेंटों पर भांगड़ा भी डाला। पंजाब और हरियाणा की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा यहां पर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए खास खानपान की व्यवस्था भी की गई थी। मंदिर के समीप रोपड़ के श्रद्धालुओं के द्वारा अटूट भंडारे का आयोजन किया गया।

ये सभी लंगर यहां पर श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए थे। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आज माता जी के दरबार में प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य पर माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचे तथा पूजा-पाठ व हवन-यज्ञ करके श्रद्धालुओं ने अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर न्यास के अधीक्षक रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि माता जी की जयंती के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया था और लाइनों में ही श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करवाए गए।

kirti