वन्य प्राणी विभाग ने पौंग झील में मनाया Bird Festival

Saturday, Feb 01, 2020 - 06:53 PM (IST)

नूरपूर (संजीव महाजन): जिला कांगड़ा के नगरोटा सूरियां में शनिवार को पौंग झील के किनारे वन्य प्राणी विभाग द्वारा वर्ड फैस्टीवल मनाया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा एक साइकिल रैली निकाली गई, जिसे क्षेत्र के विधायक अर्जुन ठाकुर द्वारा हरी झंडी दी गई। इस मौके पर  केंद्रीय विश्वविद्यालय शाहपुर से 5 टीमें गठित कर 61 बच्चों की टीम द्वारा बर्ड वाचिंग करवाई गई। इस अवसर पर वन्य प्राणी विभाग द्वारा कैसे झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों को रिंग डाले जाते हैं और कैसे पक्षियों की गणना होती है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर वन्य प्राणी विभाग से प्रिंसीपल चीफ डॉक्टर सविता, सीपीडी डॉक्टर अजय श्रीवास्तव, सीसीएफ प्रदीप ठाकुर, अनिल जोशी, अनिल ठाकुर, रघुवीर सिंह बनिहाल, डीएस डडवाल, देवराज कौशल, अनिल जोशी, अजीत ठाकुर, डीएफओ राहुल रोहा व अजय शर्मा सहित डीएम कार्पोरेशन वन विभाग तथा वन विभाग के अधिकारियों के अलावा ज्वाली  एसडीएम , डीएसपी , वन्य प्राणी विभाग तथा अन्य विभागों के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।

Vijay