चंडीगढ़ से गग्गल आ रहे विमान से टकराया पक्षी, बड़ा हादसा टला

Saturday, Mar 20, 2021 - 09:53 PM (IST)

गग्गल (अनजान): दोपहर उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब चंडीगढ़ से गग्गल आ रहे एयर इंडिया के विमान से एयरपोर्ट से लगभग 40 किलोमीटर पहले एक पक्षी टकरा गया, जिसका पता पायलट को गग्गल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद चला। विमान में 45 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा तथा हवाई यातायात प्रभारी गौरव ने बताया कि विमान का कुछ हिस्सा पक्षी के टकराने से क्षतिग्रस्त हुआ है, जिस कारण यह विमान दिल्ली नहीं जा पाया। उन्होंने बताया कि रविवार को दिल्ली से मैकेनिक आएंगे और ठीक होने के बाद ही विमान दिल्ली वापस जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जून 2018 में इस प्रकार का बड़ा हादसा होते-होते टला था तथा पायलट की सूझबूझ के चलते विमान को सुरक्षित उतारा गया था। हालांकि शुक्रवार को ही गग्गल एयरपोर्ट के पास बढ़ रहे पक्षियों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक एयरपोर्ट अधिकारियों की हुई थी, जिसमें एयरपोर्ट के साथ पक्षियों की बढ़ती हुई संख्या को लेकर चिंता जताई गई थी और कुछ एहतियातन कदम उठाने की बात भी कही गई थी।

Content Writer

Vijay