बीड़ बिलिंग में पर्यटन को लगेंगे पंख, पढ़ें खबर

Thursday, May 02, 2019 - 09:47 AM (IST)

पपरोला: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ साइटों में शुमार बीड़-बिलिंग की घाटी में आने वाले दिनों में पर्यटक पैराग्लाइडिंग के अलावा जिप स्काई साइकिल व बंजी जपिंग का आनंद उठा सकेंगे। जानकारी मिली है कि टाइगर टीम एडवैंचर्स जल्द ही बीड़ बिलिंग की हसीन वादियों में इन दोनों साहसिक गतिविधियों को पर्यटकों के लिए लाने जा रहा है। इसके लिए बाकायदा टीम द्वारा ट्रायलों का दौर भी शुरू कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से बिलिंग घाटी केवल पैराग्लाइडिंग के लिए जानी जाती थी लेकिन अब आगामी दिनों में बजी जपिंग व जिप स्काई साइकिल जैसे साहसिक व रोमांचकारी खेलों के लिए भी जाना जाएगा। टाइगर टीम एडवैंचर से जुड़े राजीव व नवीन पठानिया ने बताया कि टीम का मकसद क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित क रना है। पूर्व में पालमपुर न्यूगल खड्ड में जिप लाइन की शुरूआत की गई थी व ब्यास नदी पर राफ्टिंग जैसे रोमांचकारी एडवैंचर गतिविधियों को अंजाम दिया जा चुका है। इसके बाद बिलिंग घाटी के साथ लगते गुनेहड़-स्लापक में जिप स्काई साइकिल व बंजी जपिंग को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पर्यटन को पंख तो लगेंगे, साथ में संबंधित विभाग को भी आमदनी होगी।

kirti