बिंदल बोले, गुण-दोष के आधार पर होगा नेता प्रतिपक्ष के दर्जे का फैसला

Tuesday, Feb 06, 2018 - 04:31 PM (IST)

ऊना (अमित): नाहन से बीजेपी विधायक और विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने साफ कर दिया है कि नेता प्रतिपक्ष के दर्जे का फैसला गुण और दोष के आधार पर ही किया जाएगा। यह बात बिंदल ने एक दिवसीय ऊना दौरे पर पहुंचे पत्रकारों के सामने कही। उन्होंने कहा कि 6 मार्च से 5 अप्रैल तक हिमाचल का बजट सत्र आयोजित होगा।


बिंदल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार और विपक्ष इस समय को बेहतर तरीके से बिताएंगे। धर्मशाला में सिर्फ चार दिन विधानसभा चलने पर छिड़ी चर्चा के सवाल पर बिंदल ने कहा कि धर्मशाला में सत्र चलाना या ना चलाना यह सरकार का निर्णय होगा। विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते उनका यही कहना है कि सरकार के पैसे का सदुपयोग होना चाहिए।