अग्निहोत्री के मौजमस्ती वाले ब्यान पर बिंदल का पलटवार, जानिए क्या बोले

Friday, Feb 14, 2020 - 01:12 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष व डॉ राजीव बिंदल ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया है बिंदल ने नेता प्रतिपक्ष के मौज मस्ती वाले ब्यान पर तीखा पलटवार किया है बिंदल ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के सुरला दौरे के दौरान क्षेत्र को करोड़ों की सौगात दी। मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के नेता को 2 साल में सिर्फ मौजमस्ती नजर आती है जबकि यहां मौजमस्ती के साथ -साथ सरकार जो करोड़ों रुपए के विकास कार्य कर रही है वो उनको नजर नही आ रहे है।

बिंदल ने कहा कि वास्तविकता यह है कि नेता प्रतिपक्ष ने अपनी सरकार के समय अपना सारा समय विकास कार्य करने के बजाए मौजमस्ती में बिताया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को न्योता दिया की अगर सही मायने में विकास देखा है तो नाहन क्षेत्र का दौरा करे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने करीब 15 करोड़ की लागत से होने जा रहे बनोग-खेरी सड़क के उनययन कार्य का शिलान्यास व 23 लाख की लागत से बने सुरला स्कूल के स्टेडियम का उदघाटन भी किया। मीडिया से बात करते हुए राजीव बिंदल ने धनराशि मुहैया करवाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार का आभार जताया है उन्होंने कहा कि ईलाके में सड़कों पर करोड़ो रुपए खर्च होना बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि छोटे से कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र को कई सौगाते मौजूदा सरकार ने दी है। कार्यक्रम के दौरान पुलवामा हमले की बरसी पर पुलवामा हमले के शहीदों को 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

kirti