बढ़ते कोरोना के मामलों पर बिंदल ने जताई चिंता

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 03:54 PM (IST)

नाहन(सतीश): नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कोरोना वायरस के सिरमौर जिले में मामले बढ़ना बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपा रहे हैं। जिस कारण मामले लगातार बढ़ रहे है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि किसी भी प्रकार की ट्रैवल हिस्ट्री को ना छुपाया जाए साथ ही कोरोनावायरस से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को सार्वजनिक करें। सूचना देने से ना केवल अपनी बल्कि आसपास के लोगों की भी सुरक्षा होगी। बिंदल यह भी कहते नजर आए कि यह बीमारी जाति धर्म संप्रदाय नहीं देखती ऐसे में सभी को एक साथ मिलकर इस से लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जिला में करोना वायरस से जुड़ा जो ताजा मामला पांवटा साहिब के लोहगढ़ में पेश आया है यह बेहद गंभीर है ऐसे में यहां के लोगों को विशेष रूप से सजग रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अमेरिका, इटली, फ्रांस जैसे बड़े-बड़े देश ऐसे समय मे इस बीमारी को रोकने में अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है। ऐसे में लोगों को बेहद जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खासकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की विशेष आवश्यकता है जिसको लोग सही तरीके से फॉलो नहीं कर रहे है। गौरतलब है कि सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले 5 लोग उना में पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि नए मामले में पोंटा साहिब के लोहगढ़ में रहने वाला एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है जो नालागढ़ का रहने वाला है। अहम बात यह भी है कि यह सभी लोग जमात से जुड़े हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News