बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले बिंदल ने अग्निहोत्री से की बड़ी मांग

Thursday, Mar 08, 2018 - 12:23 PM (IST)

शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने अपने कक्ष में कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री के साथ बैठक कर एक बड़ी मांग की। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे। यह बैठक पिछले दो दिनों से पक्ष और विपक्ष में चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए गुरुवार सुबह बुलाई गई।


विधानसभा अध्यक्ष ने पक्ष और विपक्ष से सदन की कार्यवाही को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से चलाने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि सदन के समय का सदुपयोग जनहित में किया जाना चाहिए, जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई है।