अरबों का कारोबार, अपना हेलीपैड और आलीशान घर, ऐसी जिंदगी जीते हैं आजाद उम्मीदवार प्रकाश राणा

Friday, Oct 27, 2017 - 03:14 PM (IST)

मंडी: सऊदी अरब के कारोबारी प्रकाश राणा जब से चुनाव लड़ने के लिए जोगिंद्रनगर आए हैं, तब से वे सुर्खियों में हैं।  कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों से टिकट मांगा, लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय चुनाव में उतर आए। राणा का सऊदी अरब में करोड़ों का कारोबार है। वे डायमंड समेत कई कंपनियों के मालिक हैं। पार्टनरशिप में उनका ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, डायमंड और इंजीनियरिंग इक्यूप्मेंट्स का कारोबार है। राणा के कारोबार में करीब 700 भारतीय अलग-अलग पदों पर काम करते हैं । इतना ही नहीं, उन्होंने अपने इलाके के 80 लोगों को सऊदी अरब में काम दिया हैं।

रॉयल लाइफ जीते हैं राणा
जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लड़भड़ोल इलाके में प्रकाश राणा का गोलवां गांव है। यहां पर उन्होंने एक आलीशान मकान बना रखा है। यही नहीं घर के बाहर एक निजी हेलीपैड भी बनवा रखा है। जब 1985 में वह सऊदी अरब काम के सिलसिले में गए तो उनके माता पिता गांव में अकेले रह रहे थे। इसलिए उनके बीमार होने या किसी भी इमरजेंसी के लिए उन्होंने अपने घर के सामने हेलीपैड बनवा लिया। दिल्ली से अक्सर अपने गांव लड़भड़ोल में हेलिकॉप्टर से आते हैं।